अशोक बंदवाल
03-Mar-2024
अजमेर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अजमेर के निर्देशन में कृषि विभाग की एक टीम ने बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल वार हुए नुकसान का जायजा लिया।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अजमेर के निर्देशन में कृषि विभाग की एक टीम एवं कृषकों के साथ नसीराबाद तहसील के ग्राम बुबानिया, नांदला, जड़वासा, धोला दांता एवं आसपास के गांवोंमें तथा दूसरी टीम द्वारा किशनगढ़ एवं अरांई क्षेत्र के गांवों में प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर दिनांक 1 फरवरी 2024 को बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल वार हुए नुकसान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम द्वारा किसानों को क्षेत्र में कार्यरत फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी तथा बे मौसम वर्षा ओलावृष्टि अथवा अन्य किसी प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान की शिकायत 72 घंटे के अंदर फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबरों पर दर्ज करवाने की सलाह दी। साथ ही वर्तमान मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फसल कटाई करने की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अजमेर श्री शंकर लाल जी मीणा, सहायक कृषि अधिकारी श्री मुकेश वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक श्री राजेश भोगावत, श्रीमती पूजा जोया, कृषक श्री भारमल, श्री मुकेशसिंह, श्री जगदीश, श्री देवाराम, श्री महिपाल, श्री उगम सिंह, श्री पांचूराम, श्री किशन सिंह आदि मौजूद रहे।
बे मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से जिन किसानों का नुकसान हुआ है वह अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर- 18001809519
ईमेल- Ro.jaipur@aicofindia.com
Fasal Bima app के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए तहसील कोऑर्डिनेटर से संपर्क करें
अराई- धर्मपाल सिंह- 8104354091
अराई- रामेश्वर दयाल -7615002510
किशनगढ़ -शुभम तिवारी- 9519531984
नसीराबाद प्रद्युमन सिंह 9571654014