अशोक बंदवाल
07-Mar-2024
अजमेर,,शहर काँग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया गया
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की बीजेपी सरकार और एसबीआई के बीच (चुनावी बांड योजना) की मिलीभगत को उजागर करने हेतु एसबीआई शाखाओं के सामने शहर काँग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया गया जिसमे शहर काँग्रेस, महिला कांग्रेस सेवादल काँग्रेस,यूथ काँग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओ ने बडी संख्या मे भाग लिया सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाबू मौहल्ला स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय मे एकत्रित हुए वहाँ से केसरगंज लाला कोठी स्थित एसबीआई शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया व नारे लगाए ! काँग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहाँ एसबीआई चुनावी ब्रांड के मिलीभगत का खेल बताया है जैन ने एसबीआई द्वारा इलेकटोरल ब्रांड देने वालो का नाम सुप्रिम कोर्ट को देने की समय सीमा 13 मार्च से बढाकर 30 जून करने की याचिका दायर करना स्पष्ट संकेत है भाजपा सरकार बहुत कुछ छुपाना चाहती है ! इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यश्र विजय जैन,धर्मेन्द्र राठौड,प्रदेश सचिव सुनिल लारा, रशमि हिगोरानी,ब्लाक अध्यक्ष निर्मल बैरवाल,पवन ओढ,वाहिद मोहम्मद,प्रताब यादव,श्याम प्रजापति,विजय नागौर,नौरत गुजर,विपिन बैसील,अशोक बिनदल,भागचनद भाया,मनीष सेठी, कैलाश कोमल,आरिफ हुसेन,दिनेश के शर्मा,अंकुर त्यागी,सोना धनवानी ,सर्वेश पारिक,वाहिद,शिवराज भडाना,अब्दुल फराहन,नरेेश सोलीवाल,ईशवर टहलियानी,दिलिप समतानी, रागिनी चतुर्वेदी,लक्ष्मी बुनदेल,अरुणा कच्छावा,हितेशवरी टाक,मनीष सेन,डाँक्टर ईशवर राजोरिया,धर्मेन्द्र शर्मा,शमसुदीन,अंकिता घारु,सागर मीणा,सुरेश लडडर,बाबर खान,चन्दन सिह,ललित सतयावना,आरिफ खान,कमल कृपलानी,विकास चौहान,निर्मल पारिक,भोमराज गुजर,पंकज चोटवानी,धर्मेन्द्र नागवाल,निमेश चौहान,राजेश बोयत,आलोक गुप्ता,मनोज कंजर,दीपक यादव,कशिश बायला,अनुराग रायपुरिया,महेन्द्र कटारीया,हुमायु खान,मनीष शर्मा गंगाराम तंवर व राजकुमार गर्ग सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे