Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति एवम दर्दनाक घटनाओं की घोर निंदा एवं विरोध करती है -- समर्था महिला मंच"

अशोक बंदवाल 07-Mar-2024
*"संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति एवम दर्दनाक घटनाओं की घोर निंदा एवं विरोध करती है -- समर्था महिला मंच"* *"संदेश खाली की महिलाओं को तुरंत मिले न्याय -- समर्था महिला मंच,अजमेर"* समर्था महिला मंच के माध्यम से जिलाधीश महोदय को संदेशखाली(पश्चिम बंगाल) प्रकरण में दिया ज्ञापन --- संदेश खाली (पश्चिम बंगाल) महिलाओं पर अत्याचार के विरोध और अभियुक्तों को कठोर सजा के क्रम में समर्था महिला मंच(अजमेर)के माध्यम से आज जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से संदेशखाली( पश्चिम बंगाल) में महिलाओं बच्चों एवं परिवारों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों एवं हिंसा का घोर विरोध किया गया । बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार यौन उत्पीड़न मारपीट की अनेक घटनाएं लगातार निकलकर सामने आई हैं। अपराधियों द्वारा जमीन हड़पने के कितने ही मामले लगातार उजागर हो रहे हैं । इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति सामने आई है। स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों की घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी । राजनीतिक , धार्मिक , आर्थिक मुद्दों में महिलाओं एवं बच्चों को निशाना बनाना अत्यंत अमानवीय अपमानजनक एवं पीड़ा दायक है । इन दर्दनाक घटनाओं की घोर निंदा एवं विरोध करते हुए, समर्था महिला मंच अजमेर के द्वारा मांग की गई है कि पश्चिम बंगाल में हो रहे इन कृत्यों के लिए दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए । सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके जल्द गति न्यायालय में केस चलाकर शीघ्र न्याय दिया जाए । सभी पीड़ित महिलाओं बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय तुरंत ही इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेकर भारतीय संविधान एवं अन्य कानून के तहत उपयुक्त कार्रवाई हो और दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले । ऐसी मांगों के साथ आज समर्था महिला मंच द्वारा जिलाधीश महोदय के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन प्रदान किया गया ।

Previous News

Top News