Norat Mal Nama
15-Sep-2023
फिर से जैन मंदिर पर चोरों का हमला, प्रतिमाएं, चांदी का छत्र आदि चोरी क्षेत्र के अमरवासी गांव की वारदात
आधा दर्जन प्रतिमाए चोरी का छत्र व सिंहासन भी चुराए
देवली क्षेत्र के कासीर गांव में पिछले दिनों हुई जैन मंदिर की चोरी के बाद अब समीप के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव में बीती रात चोरों ने एक बार फिर जैन मंदिर को निशाना बनाया है। चोरों ने यहां रखी करीब आधा दर्जन अष्टधातु की प्रतिमाओं को चुरा लिया। इसके अलावा चांदी के छत्र आदि पर से भी हाथ साफ किया है।
जानकारी के अनुसार यह वारदात अमरवासी स्थित तालाब क्षेत्र में बने दिगंबर जैन मंदिर में हुई है। अज्ञात चोर गुरुवार रात कर रात 12:30 बजे से एक बजे के बीच यहां आए। जिसकी पुष्टि पड़ोसी की सीसीटीवी कैमरे से हो रही है। जिन्होंने मुख्य गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा वारदात को अंजाम दिया। समाज के लोगों ने बताया कि यहां करीब 8 से 10 चोर नकाबपोश में आए। इन सभी के चेहरे पर मास्क लगा था।
मंदिर से हुआ यह चोरी
चोरों ने भीतर प्रवेश कर 9-9 इंच के आकार की भगवान शांतिनाथ, धर्मनाथ, नेमिनाथ व महावीर स्वामी की प्रतिमाएं चुरा ली। इनमें दो प्रतिमाएं बरसों पुरानी है। इसी तरह चोरों ने 24 तीर्थंकर की एक संयुक्त छोटी प्रतिमा को चुरा लिया। इसके अलावा त्रिमूर्ति भी पार कर ली। इसके अलावा चोरों ने एक बड़ा, दो छोटा सिंहासन व तीन यंत्र चुरा लिए। चोरों ने दान पेटी भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन संभवत हैंडल नहीं टूटा।
लोगों ने बताया कि चोरों ने यहां से पंचमेहरू, 6 अष्टप्रातिहार्य, लौठे, कलश चुराए है। सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा समाज के लोगों की मदद से साक्ष्य जुटा रही है। बताया गया कि इस वक्त रात को बिजली बंद थी।