Norat Mal Nama
23-Nov-2023
रिपोर्ट जहाजपुर से अनिल सोनी
जहाजपुर 23 नवंबर। जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा ने आज प्रचार के अंतिम दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा किया जहां मीणा का लोगों ने फूल माला व साफा पहनाकर जगह-जगह स्वागत करते हुए अपार समर्थन दिया। इटुंडा पहुंचने पर मीणा का ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें अमरूदों से तोला व भारी संख्या में साफा बंधवाए । इस दौरान संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो की सनातन संत और आमजन की रक्षा का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र में जिन लोगों ने अराजकता के हालात पैदा किये उन्हें रुखसत करने का समय आ गया हैमीणा ने कहा कि सुशासन सबका साथ सबका विकास केवल भाजपा ही कर सकती है । उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल के दौरान सत्ता पक्ष के लोगों ने उनके द्वारा स्वीकृत कराए गए विकास कार्यों को रोका व विकास में बाधा उत्पन्न की। उन्होंने आगामी 25 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील उपस्थित लोगों से की।