Norat Mal Nama
24-Nov-2023
जहाजपुर से अनिल सोनी की रिपोर्ट
जय माता दी बोलकर पूर्व पार्षदों व पूर्व केवीएसएस अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन , कांग्रेस से चल रहे थे नाराज।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोगणिया माता के कराई सदस्यता ग्रहण।
जहाजपुर 23 नवंबर ,मतदान की तारीख समीप आने के साथ ही राजनीतिक हलचलों में भी तेजी आ गई है । काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व पार्षद व एक जीएसएस अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जोगणिया आगमन के दौरान उनकी मौजूदगी में जय माता दी बोलकर तीनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर तीनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कस्बे के पूर्व जीएसएस व पूर्व पार्षद रामकुमार अग्रवाल ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अरविंद भूवालिया, व पुराने कांग्रेसी कमल बांगड़ जिनकी पत्नी ने जहाजपुर पालिका अध्यक्ष का कांग्रेस से चुनाव की लड़ा था और ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । तीनों का स्थानीय भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा ने भी माला व दुपट्टा पहना भाजपा में स्वागत किया। बताया जा रहा है कि तीनों ही काफी दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे ।इनमें से दो जनों की भाजपा में वापस घर वापसी है ।
जहाजपुर से अनिल सोनी की रिपोर्ट