Norat Mal Nama
01-Aug-2023
युवाओं ने भरी हुंकार, नहीं सहेगा राजस्थान...
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश की ओर से प्रदेश शाषित कोंग्रेस सरकार के विरोध में "नही सहेगा राजस्थान" कार्यक्रम के तहत आज सचिवालय महाघेराव किया गया, जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी और युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने किया। इस महाघेराव को लाखों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने सफल और ऐतिहासिक बना दिया। इसी क्रम में देवली शहर से युवा मोर्चा पूर्व महामंत्री ललित पांचाल भी बस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय महाघेराव के लिए जयपुर पहुंचे और पार्टी की विचारधारा से जुड़े देवली क्षेत्र के युवाओं को पार्टी पक्ष में प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में एस सी मोर्चा अध्यक्ष भरत वाल्मीकि, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष संदीप कुम्हार, गौरव कुमार, शक्ति सिंह, राजेश वर्मा, अरविंद शर्मा, दीपक महावर, योगेश सैनी सहित शहर एवं क्षेत्र से सैकड़ों कार्यक्रताओं ने महाघेराव में जयपुर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।