Norat Mal Nama
31-Mar-2024
विश्वकर्मा योजना ओबीसी के लिए वरदान - डॉ प्रभु लाल सैनी
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ओबीसी मोर्चा का सामूहिक सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुआ । जिसमें ओबीसी मोर्चा के टोंक जिलाध्यक्ष उदय लाल गुर्जर के नेतृत्व में टोंक जिले की पूरी कार्यकारिणी सहित ओबीसी समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रभु लाल सैनी ने विश्वकर्मा योजना को ओबीसी समाज के लिए एक वरदान बताया। विश्वकर्मा योजना का फायदा ओबीसी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए। सैनी ने बताया कि मोदी सरकार सभी लोंगो को साथ लेकर चलने वाली सरकार है ओबीसी समाज कांग्रेस सरकार में अपने आप को ठगा सा महसूस करता आया है लेकिन जब से मोदी सरकार आयी है तब से प्रत्येक समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।
जिलाध्यक्ष उदय लाल गुर्जर ने बताया कि ओबीसी मोर्चा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है इस बार 400 पार वाले विजन के तहत बूथ लेवल से प्रत्येक घर घर जाकर मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की जाएगी।
कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदड,,सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,निर्मल कुमावत ,राहुल नागर, खेमराज गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, रामलक्ष्मण गुर्जर बालू गुर्जर, अनिल स्वर्णकार सहित ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारीं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।