Norat Mal Nama
01-Oct-2023
देवली 1 अक्टूबर, स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे देश व्यापी जनआन्दोलन की आज शुरूआत हई । इस मोके पर शहर के वार्ड नम्बर 15 मे वार्ड वासीयो की उपस्थिति मे पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन व अधिशाषी अधिकारी छगन लाल यादव ने स्वच्छता का संकल्प पोस्टर व पम्पलेट का विमोचन किया । स्थानीय पार्षद लोकेश लक्षकार ने बताया की वार्ड वासीयो को स्वच्छता मे सहयोग करने के लिये पांच संकल्प लेने का ढृड निश्चय करने की अपील की गई इस मोके पर वार्ड 17 के पार्षद भीमराज जैन वार्ड 15 के वरिष्ठ जन सहित कई वार्डवासी मौजूद रहे। सभी लोगो की उपस्थिति मे वार्ड के लोगो से पांच सकल्प लेने की अपील गई जिसमे 1.हम घर का कचरा आम रास्ते या सार्वजनिक स्थानो पर नही डालेगें।
2.हम सब्जीयो के छिलके/ खाने की बची हुई चीजे सडक पर नही डालेगें।
3.हम सफाई कर्मी द्वारा सफाई करके जाने के बाद घर बाहर चारा डालकर फिर से कचरा नही करेगें।
4.हम घर पर कचरा पात्र का प्रयोग करेगें एवं कचरा संग्रहण टेम्पो मे ही कचरा डालेगें।
5. हम, स्वच्छ वार्ड व स्वस्थ वार्ड के साथ एक
आदर्श वार्ड बनाने का संकल्प लेते हे ।