Norat Mal Nama
01-Nov-2024
देवली,पुलिस अधिकारियों ने किया जवानों के साथ भोजन उपचुनाव को लेकर देवली इलाके में आए सीआरपीएफ जवानों के साथ दीपावली के मौके पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भोजन किया।
दरअसल उपचुनाव में कानून व्यवस्था के लिहाज से सीआरपीएफ बल देवली आया है, जो कि सिरोही स्थित संस्कार विद्या मंदिर कैंपस में ठहरा।दीवाली के चलते देवली डीएसपी रामसिंह एवं थाना प्रभारी राजकुमार नायक समेत पुलिसकर्मी संस्कार विद्या मंदिर पहुंचे और बल के सदस्यों को दीवाली की बधाई दी। उनके साथ भोजन कर खुशी का इजहार किया, ताकि उन्हें त्योहार पर स्नेह और अपनत्व मिल सके। इस दौरान बल के सदस्य भी खुश दिखे। यहां पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने इलाके की दीपावली की परंपरा बताई।