Norat Mal Nama
01-Nov-2024
देवली, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2551 वा निर्वाण उत्सव श्रीपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में मनाया गया।निर्वाण दिवस पर भगवान महावीर स्वामी को चढ़ाया लड्डू
निर्वाण दिवस धार्मिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। इस दौरान शुरुआत में भगवान की प्रतिमा का जलाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। जैन समाज के श्रद्धालुओं उपस्थिति में धर्मशाला परिसर के सभागार में भगवान की प्रतिमा को पांडुशिला पर विराजमान कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने दी। इसी तरह दिगंबर जैन मंदिर समेत अन्य जैन मंदिरों में भी निर्माण दिवस पर भगवान महावीर स्वामी को लड्डू अर्पित किया गया।