Norat Mal Nama
01-Mar-2024
देवली, तीन दिवसीय नि: शुल्क दिव्यांग उपकरण शिविर में 744 दिव्यांग हुए लाभान्वित,समापन सत्र नेमी चंद जैन अध्यक्ष नगर पालिका ,सौरभ जिंदल उपाध्यक्ष नगर पालिका एवं डॉ के एस पारीक के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
*भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, मनीष आयरन एंड सैनेट्री देवली, बनवारी लाल नोरत मल (अंकुर नमक वाले)देवली, एवं बड़जात्या सेनट्रीवेयर एंड टाईल्स देवली के सहयोग से भारत विकास परिषद देवली के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर काआज समापन हुआ*
* समापन सत्र नेमी चंद जैन अध्यक्ष नगर पालिका देवली, सौरभ जिंदल उपाध्यक्ष नगर पालिका देवली एवं डॉ के एस पारीक के आतिथ्य में संपन्न हुआ।*
*1मार्च तक शिविर में विशेष आवश्यकता वाले कुल 809के रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें से 744दिव्यांगो को उपकरण उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया।*
*शिविर में मौके पर 124 ट्राई साईकिल,100 बैशाखी,70व्हील चेयर ,100स्टीक( छड़ी) , 280हियरिंग ऐडउपकरण वितरित किये गये,इसी तरह 70 व्यक्तियो के जयपुर फुट के कत्रिम हाथ-पैर कैलीपर लगाये गये। इस अवसर पर भारत विकास परिषद देवली के अध्यक्ष श्री हरि शंकर शर्मा,श्री सुरेश अग्रवाल, श्री दौलत जैन पूर्व अध्यक्ष भा वि प ,श्री राजेन्द्र शर्मा , बनवारी गुप्ता ,नोरत गर्ग , जिनेन्द्र बिलाला, मनीष बड़जात्या पंकज जैन ,नीरज जैन,, महावीर जैन सोमेंद्र बंब,हुकम चंद टेलर , सुरेन्द्र नामा सहित अमन गर्ग , लवलीस बड़जात्या,मनीष झंवर भामाशाह , जनसेवा समिति से श्री घीसा लाल टेलर , कन्हैया लाल लूनिवाल , सत्यनारायण गोयल,श्याम लाल पारीक एवं भारत विकास परिषद केकड़ी के श्री महेश मंत्री भा वि प अध्यक्ष,श्री भगवान माहेश्वरी,राम निवास जैन, महावीर पारीक,सौभाग माली ने शिविर में सेवाएं दी। शिविर मे उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्काउट गाईड एवं कार्मिकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।*