Norat Mal Nama
01-May-2024
देवली के लोकेश सेन को नाई जागृति मंच राजस्थान के
प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर देवली सेन समाज विकाश समित ,सेन उत्थान समिति के सदस्य द्वारा स्वागत किया गया
टोंक जिले के देवली निवासी लोकेश सेन को लाइव जागृति मंत्र राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सेन समाज द्वारा माला व साफा पहनकर स्वागत किया
लोकेश सेन ने उपस्थित समाज बंधुओ को नाईजागृत्ति मंच संगठन के नियम सिद्धांत, संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। और जागृति मंच की समाज सता और सरकार में भागीदारी में।समाज का केसे सहयोग और विकास हो। पर संबोधन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश सेन ने , पिता स्वर्गीय प्रेम चंद सेन, कियाद में , मां उमादेवी सेन और सेन जयंती पर्व को धूम धाम से मनाने केलिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया । लोकेश सेन ने अपने सबोधन में समाज शिक्षा ,संस्कार, समाजिक व्यापारिक । आर्थिक दृष्टि से केसे मजबूत बने पर जोर दिया।
साथ ही सेन समाज में फैली कुरुतिया जैसे धूम्र पान । नशामुक्त समाज हो।।मृत्यु भोजन बंद हो। दहेज प्रथा पर अंकुश हो। । आदि जोर दिया।
सेन समाज देवली। के इस स्वागत कार्यक्रम में विकास समिति अध्यक्ष संभू सेन। पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल सेन प्रह्लाद सेन। महामंत्री कुलदीप सेन , कोषाध्यक्ष दिनेश सेन ,, समाज के वरिष्ठ देहदान भामशा ,रमेश चंद सेन रीडर , पवन सेन अध्यापक, जगदीश सेन,कालूराम जी सेन ,
उत्थान समिति अध्यक्ष भवर लाल महामंत्री रामलाल सेन , कन्हियालाल सेन, विनोद दिलीप सेन दिनेश, पवन, सहित कई कार्यकर्ता की उपस्थि रहे।