Norat Mal Nama
01-Aug-2023
इनरव्हील क्लब द्वार मंदिरों में लगाए गए निर्माल्य पात्र l
अधिक मास होने की वजह से दो सावन होने पर देवली के प्रमुख शिव मंदिरों पर जहां भक्तों की भीड़ लगती है जैसे -पंचमुखी बालाजी (बस स्टैंड ),शिव मंदिर (छतरी चौराहा), बाबा रामदेव मंदिर ,पटेल नगर शिव मंदिर ,साकेत कॉलोनी शिव मंदिर ,लक्ष्मी नारायण मंदिर, गायत्री मंदिर, नरसिंह मंदिर, गंगा गुरिया बालाजी ,बावड़ी के बालाजी, आदि जगह मंदिर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए निर्मलय पात्र रखे गए !जिसमें भक्तों द्वारा चढ़ाए गए बेलपत्र , पुष्प और अन्य सामग्री को एकृत करके रखा जा सके और विसर्जन किया जा सके l इस पुण्य कार्य में ज्योति मंगल, मनाली गुप्ता, अनु शर्मा, सोनू चौधरी, मीना सिंघल, वर्षा मंगल, सुनीता गुप्ता,भारतीअग्रवाल और कविता खत्री उपस्थित रहें l