Norat Mal Nama
01-Aug-2023
देवली ,अभिभाषक संघ के द्वारा सहस्त्र घट अभिषेक का आयोजन किया गया
देवली अभिभाषक संघ के द्वारा मंगलवार को बस स्टैंड स्थित नीलकंठ महादेव परिसर में सहस्त्र घट अभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिवक्ताओं तथा न्यायालय कर्मचारियों ने विद्वान पंडितो के मंत्र उच्चारण के साथ स्वर से स्वर मिलाकर सहस्त्र घट रुद्राभिषेक व आरती कर कार्यक्रम को समापन किया गया। वहीं शाम के समय अभिभाषक संघ द्वारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान देवली अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह , अधिवक्ता विरेन्द्र जैन, छितर सिंह ,जितेन्द्र शर्मा, भारत सिंह, अमित दाधिच,बंशी कलवार, रमेश शर्मा, कमलेश वैष्णव, मानसिंह मीणा, अनिल भूरेटा, बद्रीप्रसाद विजयवर्गीय, विष्णु जिदल,प्रतिक जैन ,रामदेव वर्मा।सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।