Norat Mal Nama
10-Jan-2025
...13 से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी
देवली,राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर उपशाखा अध्यक्ष राम राज जाट के नेतृत्व में पटवारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रमुख शासन राजस्व विभाग के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि संघ की मांगे पूरी नहीं हुई तो 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार
कर तहसील व उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संघ की गिरदावरी एप में मांगों में अपेक्षित आवश्यक संशोधन, पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध, पटवार मण्डल एवं भूअभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करने, लंबित डीपीसी, तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण करवाने आदि मांग है। ज्ञापन में बताया कि उक्त पत्रावलियों का भी निस्तारण नहीं होने से पटवार संघ में भारी रोष व्याप्त हैं। इस दौरान स्थानीय पटवार संघ के सदस्य शामिल थे।