Norat Mal Nama
10-Feb-2025
एक किमी. परिधि क्षेत्र की भूमि को नगरपालिका में शामिल करें
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा
देवली ,नगर पालिका क्षेत्र से वर्तमान की एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र की खसरा भूमि को पालिका सीमा में शामिल करने की मांग को लेकर देवली गांव और नगर पालिका पैराफेरी क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को ज्ञापन सौपा है।
यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीना, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत और नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार मीणा को दिया गया। ज्ञापन में बताया कि देवली गांव राजस्व ग्राम है। जिसमें वर्षों से नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत दोनों स्थापित व जुड़ी है। इसके कुछ क्षेत्र भूमि पर नगर पालिका है तथा शेष हिस्से में ग्राम पंचायत का नियंत्रण है। लेकिन देवली नगर पालिका के मास्टर प्लान में देवली गांव पैराफेरी का क्षेत्र शामिल है। पालिका सीमा से जुड़ा होने के चलते शहर का गणेश रोड, नेकचाल रोड, कीर मोहल्ला, प्रदीप नगर, तेजाजी कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी शहरी क्षेत्र का हिस्सा बन चुके हैं। इसी तरह शहर के जयपुर रोड चुंगी नाका पर पुराने अजमेर रोड से मध्य जयपुर रोड तथा हाईवे के आसपास बाईपास तक का हिस्सा शहरीकरण में बदल चुका है। उक्त भूमि खसरे देवलीगांव ग्राम पंचायत में आते हैं। जिनका पुनर्गठन होना चाहिए। लिहाजा नए राजस्व गांवों के गठन का प्रस्ताव तैयार किया जाए। वहीं राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सीमांकन एवं पुनर्गठन में नगर पालिका क्षेत्र में एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र के खसरे शामिल किए जाने चाहिए।
जबकि शेष हिस्से को देवली गांव में बरकरार रखा जाए, ताकि राजस्व ग्राम का भी अस्तित्व रहेगा और पालिका का भी सीमांकन से पुनर्गठन हो सकेगा।