Norat Mal Nama
10-Feb-2025
धारदार चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार
देवली ,स्थानीय थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
देवली थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर के अनुसार सोमवार को सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह शहर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। जिसके पास धारदार हथियार है और वह कोई घटना कर सकता है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक पुलिसकर्मियों के साथ बस स्टैंड पहुंचे। जहां मुखबीर की ओर से बताए गए हुलिए के अनुसार उक्त युवक पुलिस को देखकर इधर-उधर होने लगा। जिसे पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसके पास जेब में एक धारदार चाकू मिला। पुलिस ने मामले में मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद हुसैन देशवाली निवासी देशवाली मोहल्ला पुरानी टोंक को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर घूमते पाए जाने पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।