Norat Mal Nama
10-Feb-2025
काम चलाऊ मरम्मत से नहीं रुका पानी का लीकेज
देवली , शहर के महेश नर्सिंग होम के पीछे स्थित इंदिरा कॉलोनी में बीते 10 दिनों से जलापूर्ति लाइन से लगातार पानी लीकेज होकर बह रहा है। इससे यहां गंदगी के साथ पानी की फिजूलखर्ची हो रही है।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी में महावीर माली के खाली प्लॉट के सामने सड़क पर पिछले कई दिनों से सप्लाई लाइन टूटी है। जिससे पानी बहकर निकल रहा है। यहां सुबह के वक्त होने वाली जलापूर्ति के दौरान अपनी बहकर सड़क पर भर जाता है। हालांकि गत सोमवार को कॉलोनीवासियों ने विभाग में इसकी शिकायत की थी। करीब तीन दिन बाद गुरुवार को यह लीकेज पॉइंट मरम्मत करने के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा गया। लेकिन केवल काम चलाऊ रिपेयरिंग करने से फिर से इस गड्ढे से पानी रिसने लगा है। जिससे जलापूर्ति के समय सड़क पर पानी का भराव हो रहा है। वही पानी की फिजूल खर्ची हो रही है। लेकिन लापरवाह कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। सड़क पर रिसाव होने वाला पानी वापस गंदगी को लेकर पाइप लाइन में जा रहा है। जिससे आसपास के लोगों को दूषित पानी मिल रहा है।