Norat Mal Nama
10-Mar-2024
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का देवली में कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
देवली न्यूज, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को देवली में शुरू हो रही रायजन इंटरनेशनल स्कूल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान कोटा रोड पर शेखावाटी बैटरी हाउस व मारुति ट्रांसपोर्ट के सामने कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को माला पहनकर व साफा बंधवाकर सम्मान किया। स्वागत के दौरान मंत्री दिलावर ने एक कार्यकर्ता के हाथ में पॉलिथीन की थैली देखकर चुटकी लेते हुए कहा कि आप मोदी के समर्थक हैं या कांग्रेस के समर्थक। इस पर कार्यकर्ता झेंप गये तथा भविष्य में पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने का वादा किया। स्वागत करने वालों में राकेश ओसवाल, रजनीश दीपक, राजेश मंगल, प्रमोद मंगल, एडवोकेट महावीर सिंह राठौड़, गिरिराज शर्मा, प्रितपाल सिंह सलूजा, कृष्ण गोपाल शर्मा सहित कई जने थे।