Norat Mal Nama
10-Mar-2024
मिशन कर्मयोगी प्रोजेक्ट के तहत कासीर निवासी डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ जनरल दिनेश शर्मा हुए सम्मानित
देवली,भारतीय डाक विभाग में मिशन कर्मयोगी प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डाक सचिव विनीत पांडेय, डाक सेवा महानिदेशक स्मिता कुमार सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने देवली तहसील के कासीर निवासी भारतीय पोस्टल सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर आफ जनरल दिनेश शर्मा को सम्मानित किया है। कासीर निवासी शर्मा भारतीय डाक सेवा (इंडियन पोस्टल सर्विसेज) के अधिकारी हैं, पूर्व में कोटा मंडल के डाक अधीक्षक व अजमेर रीजनल के निदेशक भी रह चुके हैं। वर्तमान में शर्मा डाक विभाग में डाक कर्मयोगी परियोजना के टीम लीडर के तौर पर दिल्ली में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी प्रोजेक्ट के तहत डाक विभाग ने भी डाक कर्मयोगी प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसमें 4.5 लाख कर्मचारियों को सभी तरह की जरूरी ट्रेनिंग दी गई। इसमें ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार करने से लेकर टेक्नोलॉजी तक का पूरा काम विभागीय कर्मचारियों ने किया। एक कर्मचारी को 8 तरह की ट्रेनिंग दिलाई गई। इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई, जिसमें ऑनलाइन - ऑफलाइन तरीके से ट्रेनिंग लेने के विकल्प मौजूद हैं। समारोह में मंत्री देवुसिंह चौहान ने डाक कर्मयोगी परियोजना के दूसरे चरण के सफल होने की स्मृति में विशेष कवर जारी किया। सम्मान समारोह में मिशन कर्मयोगी को कार्यान्वित करने में अनुकरणीय योगदान के लिए शीर्ष तीन डाक मंडलों और उनकी असाधारण टीमों को भी सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित डाक निदेशालय और पीटीसी वडोदरा में मिशन कर्मयोगी डिवीजन की अग्रणी टीमों को भी परियोजना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
फोटो