Norat Mal Nama
10-Sep-2023
*14 वर्षीय छात्र छात्रा 67 वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*
मुकेश प्रजापति क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रभारी साँवतगढ ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवतगढ़ में 14 वर्षीय छात्र छात्रा की 67 वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा पूर्व सरपंच सत्यनारायण मेघवंशी,कैप्टन मन्नू सिंह मीणा,कैप्टन सत्यनारायण मीणा व विशिष्ट अथिति शिक्षाविद हरिसिंह मीणा, मुन्ना लाल मीणा,मान सिंह मीणा, राधाकिशन मीना,रूप सिंह मीणा,संत कुमार मीणा आदि रहे एवम प्रधानाध्यापक व प्रतियोगिता संयोजक अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ध्वजा रोहण कर किया साथ मे सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता प्रभारी मुकेश प्रजापति ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 10 टीमो के 74 खिलाडी एवम छात्रा वर्ग में 5 टीमो के 47 खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के निर्णायक धनराज सुवालका,रामावतार वैष्णव,अनिल शर्मा,जवाहर कुमावत, द्वारका प्रसाद प्रजापत,राजेश शर्मा,उर्मिला मीना ,तरुण राजावत,गंगाविशन हेमराज मीना सुरेश कंवर, सुमन, गिरिजा मीणा राजेन्द्र माहुर आदि रहे। इसके बाद उद्धघाटन मैच खेल गया जिसमेंउद्घाटन मैच आंबापुरा V/s सेंट जोसेफ टोंक बीच खेला गया जिसमें सेंट जोसेफ़ विजेता रहे।