Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली:रविवार को सर्किट हाउस देवली में बीसलपुर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों ने विजय बैसला का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Norat Mal Nama 11-Feb-2024
बीसलपुर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैंसला का स्वागत कर किया आभार व्यक्त। देवली:रविवार को सर्किट हाउस देवली में बीसलपुर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों ने विजय बैसला का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। बीसलपुर सर्किट हाउस में पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत ने विजय बैसला का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया है इस बार बजट मे भाजपा नेता विजय बैंसला द्वारा बताए गए बीसलपुर डूब क्षेत्र के सड़क मार्गो की दुर्दशा के मुद्दे पर वित्त मंत्री द्वारा गौर किया गया जहां बैंसला की अनुसंसा पर बीसलपुर डूब क्षेत्र की (51 पुनर्वास कालोनियां) समेत कई सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को बजट में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व विजय बैंसला ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से सचिवालय में मुलाकात कर देवली_उनियारा विधानसभा के डूब क्षेत्र की सडकों की खराब हालत से अवगत कराया था।आज सर्किट हाउस में बैंसला ने जन समस्याएं सुनी व उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस दौरान भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं समेत डूब क्षेत्र के हिसामपुर, नासिरदा, रतनपुरा, थावला,दलवासा, भगवानपुरा आदि गांवों के ग्रामीणों ने बैंसला का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नासिरदा देहात मंडल महामंत्री भारत सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष रामदेव धाकड़, बूथ अध्यक्ष भंवरलाल धाकड़, डी.टी.जोशी, महेश मंगल,नवल चतुर्वेदी,यज्ञेश दाधीच, प्रमोद मंगल,राजेन्द्र साहू,दिनेश जैन,बंशी मेघवंसी,महेश अग्रवाल,नेमीचंद जैन(साँड़ला),राजीव ग़ोयल,राकेश ओसवाल,महेश शर्मा,मुकेश मीणा,भरत हरिजन,शेतान गुर्जर, शिवराज धाकड़, नारायण धाकड,अमर जीत धाकड़, नरेंद्र गुर्जर समेत लोग मौजूद रहे।

Previous News

Top News