Norat Mal Nama
11-Feb-2024
देवली,भाजपा नेता विजय बैसला आज देवली में बंगाली कॉलोनी में बीड़ी बनाने वाली महिलाओं से मिलकर चर्चा की महिलाओं के लिए भाजपा सरकार की योजनाओं की नये रोज़गार के अवसर सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया
हुई । यह महिलाएं अपने घर चलाने के लिए बीड़ी बनाने का काम करती हैं और औसतन एक दिन में 60 से 70 रुपए कमाती हैं - हर परिवार की महिला इस काम में लगी है।
विचारणीय बात यह है की बीड़ियां बनाने के काम में जो महिलाएं लगी हैं वह औसतन #दसवीं_क्लास तक पढ़ी है और कुछ महिलाएं तो #ग्रेजुएट भी हैं। महिलाओं के साथ चर्चा करने में यह सामने आया कि महिलाएं इस काम को छोड़कर कुछ नया काम करना चाहती हैं।
मैंने इन महिलाओं से निवेदन किया है कि सारी महिलाएं मिलकर अपने बीच में विचार विमर्श करें और मैं पुनः उनके पास आऊंगा और यह जो भी काम करना चाहेंगी हम उस कार्य को पूरा करने के लिए उनकी पूरी मदद करेंगे।
यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने बहुत सारी योजनाएं दी हैं जिनके उपयोग से इन महिलाओं को #संभाल भी मिलेगा और #आर्थिक_सहयोग भी।
मैं चाहता हूं की हर महिला अपने पैरों पर सुदृढ़ता से खड़ी हो और आगे बढ़ें - जितना पैसा कमा रही हैं उससे और ज्यादा कमाई करें - लखपति दीदी बने।
जल्द ही राजस्थान सरकार के सहयोग से और माननीय मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी के मार्गदर्शन में इन महिलाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर सुनिश्चित किये जायेंगे।
जय हिंद।