Norat Mal Nama
11-Feb-2025
हिंगलाज माता चांदली समिति का गठन हुआ
देवली , चांदली स्थित हिंगलाज माता मंदिर परिसर में सोमवार को विकास समिति के वार्षिक चुनाव हुए।
इसमें परमेश्वर धाकड़ चांदली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
संपत धाकड़ ने बताया कि पूर्व चुनाव प्रक्रिया की भांति इस बार भी माताजी मंदिर में गोटी डालकर अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इसी तरह नंदलाल गुर्जर, दिनेश तिवाड़ी को उपाध्यक्ष, रामलाल धाकड़, मनीष कुमार गुर्जर को कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार तिवाड़ी को सचिव, महावीर प्रसाद तिवाड़ी को उप सचिव, धर्मराज प्रजापत को महासचिव मनोनीत किया है। वही रंगलाल गुर्जर, शिवपाल धाकड़, रामेश्वर धाकड़ को संरक्षक व जगदीश वैष्णव को संयोजक और कमल कुमार डागर को सूचना मंत्री मनोनीत किया गया है।