Norat Mal Nama
11-Feb-2025
देवली,भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल देवली द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अब अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश जिंदल, शिवजी राम प्रतिहार, रमेश चाष्टा,उमाशंकर खूंटेटा, नवल चतुर्वेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया था सभी का सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुंचाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दिनेश जैन,मंडल मंत्री नंदसिंह शक्तावत, सुनील सेठी,मुकेश मीणा,नवनीत नागर,हनुमान बलसोरा, sc मोर्चा अध्यक्ष भरत वाल्मीकि, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शकील कुरैशी, संजय जैन, सुरेश अग्रवाल, बसराम चौधरी,गौरव बैरवा, सुमंतो ओझा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।