Norat Mal Nama
11-Feb-2025
वार्षिकोत्सव एवं दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ
देवली,शहर के जयपुर रोड स्थित सिद्धार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शर्मा क्लासेस के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव एवं कक्षा 12 का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक भी मौजूद थे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से सबका मन मोह लिया। छोटे से लेकर बड़े विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शर्मा क्लासेज के निदेशक कमलेश शर्मा बच्चों को करियर के लिए मार्गदर्शन दिया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और एकाग्रता सफलता की सीढी है। इन दोनों पिलर्स पर ही विद्यार्थी जीवन की सफलता टिकी है।