Norat Mal Nama
11-Jul-2024
देवली,जिला कलेक्टर सौम्या झा मैं आज देवली पंचायत समिति में की जनसुनवाई
जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया
टोंक जिले के देवली में आज जिला कलेक्टर सौम्या झा मैं आज देवली पंचायत समिति में की जनसुनवाई की
जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया
राज्य सरकार द्वारा लोगों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं का निस्तारण करने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। इसके तहत हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
इसी लेकर जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार देवली में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई। जिला कलक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इन योजनाओं का जन-जन में बेहतर प्रचार-प्रसार करें, ताकि जरूरत मंद लोगो को इन योजनाओं की जानकारी हो सके।
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा, देवली प्रधान गणेश राम जाट, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शेखावत, विकास अधिकारी रानू इंकिया समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।