Norat Mal Nama
12-Jan-2025
कुचलवाड़ा ग्राम स्थित बाग के बालाजी में श्रीमद् भागवत कथा का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।आयोजन से जुड़े प्रशांत उपाध्याय पवन उपाध्याय राजीव भारद्वाज ने बताया कि उक्त भागवत कथा का आयोजन श्री रामपाल उपाध्याय एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी उपाध्याय निवासी कुचलवाडा के सौजन्य एवं व्यास पीठ पर श्री शिव कुमार जी दाधीच कोटा के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन 4 जनवरी 25 से 11 जनवरी 2025 तक किया गया । कथा के प्रत्येक दिवस अलग अलग अयोजन नंदोत्सव, छप्पन भोग, राधा कृष्ण विवाह, आदि का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से संपन हुए।
कथा के अंतिम दिवस व्यास पीठ से श्री शिवकुमार जी दाधीच द्वारा भागवत कथा के महात्म्य से श्रोताओं को अवगत कराया गया।कथा के समापन के बाद उपाध्याय परिवार द्वारा फागोत्सव का आयोजन रखा गया जिसमे सैंकड़ो की संख्या मैं परिवार जन एवम ग्रामीण उपस्थित रहे। शाम को फागोत्सव के बाद स्नेह भोज का आयोजन किया गया।