Norat Mal Nama
12-Jan-2025
जीव दया को लेकर गौशाला में चारा और पक्षियों को चुग्गा डाला
देवली ,मकर संक्रांति के मौके पर जीव दया को लेकर रविवार को श्री जैन वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ की ओर से रविवार की गायों को चारा एवं पक्षियों को चुग्गा डाला गया।
स्थानकवासी संघ देवली के प्रवक्ता योगेश श्रीमाल ने बताया कि इसे लेकर श्वेतांबर जैन समाज के पुरुष व महिलाएं महावीर भवन में एकत्र हुए। इसके बाद सभी बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक गौशाला में पहुंचे। यहां गायों को तीन करीब तीन क्विंटल चारा डाला गया। इसी तरह जौ की कुटी, 15 भेली गुड़ व हरा चारा भी डाला गया। इसी प्रकार शहर के गणेश रोड स्थित एक्सीडेंटल गोवंश के लिए कार्यरत श्री सांवरिया सेठ गौशाला समिति को भी 1100 रूपए का सहयोग दिया है। इसके बाद श्रावक संघ ने तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन और कृषि मंडी पर स्थित कबूतर खाने में करीब 60 किलो चुग्गा पक्षियों के लिए डाला गया है।
इस दौरान स्थानक संघ अध्यक्ष पारस चंद जैन, सुशील बम, एईएन विद्युत निगम देवली डीके जैन, सोमेंद्र बम, नेमीचंद सुराणा, नरेंद्र सिंह नाबेड़ा, हस्तीमल, दिनेश श्रीमाल मनीष लोढ़ा, राकेश ओसवाल, सार्वजनिक गौशाला के राजकुमार दाधीच समेत मौजूद थे।