Norat Mal Nama
12-Nov-2024
कांग्रेस प्रत्याशी ने कई पंचायतों में किया जनसंपर्क
देवली उनियारा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के तहत मतदान से एक दिन पूर्व मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा ने कई ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया।
इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी उनियारा कार्यालय से जनसंपर्क के लिए रवाना हुए। उन्होंने पलाई, बोसरिया, नगरफोर्ट, सीतापुरा, नासिरदा, दूनी सतवाडा समेत कई ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं से मिलकर जनसंपर्क किया और स्वयं के पक्ष में मतदान किए जाने का आग्रह किया। गांव में उनके समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई तथा स्वागत भी किया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद मीणा स्थानीय प्रत्याशी है। पहली बार कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया है।