Breaking News
Friday, 04-Apr-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

टोंक जिले के नगर फोर्ट कस्बे में राजा मुचकुन्देश्वर श्री श्याम जी महाराज का जन्मोत्सव व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ मुख्य अथिति,विधायक राजेंद्र गुजर रहे

Norat Mal Nama 13-Feb-2025
देवली,टोंक जिले के नगर फोर्ट कस्बे में राजा मुचकुन्देश्वर श्री श्याम जी महाराज का जन्मोत्सव व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ मुख्य अथिति,देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर रहे सेन समाज के आराध्य देव श्री मुचकन्देश्वर श्री श्याम जी महाराज मंदिर ट्रस्ट ,नगरफोर्ट जिला टोंक में बड़े हर्ष उल्हास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे श्री श्याम समिति अध्यक्ष एडवोकेट, दिनेश मोरवाल ने बताया कि ,मेले।में सर्व प्रथम, मेले में जुलूस बैंड बाजे,,के साथ, गाते बजाते,नाचते झूमते, श्याम बाबा के कीर्तन के साथ पूरे नगर में निकला। श्याम मेले के मुख्य अथिति,देवली उनियारा विधायक।राजेंद्र गुर्जर, अथिति, भाजपा मंडल। अध्यक्ष महावीर गुर्जर,घीसालाल जी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ,प्रदेश उपाध्यक्ष नाई जागृति मंच राजस्थान के लोकेश सेन देवली, रामकन्या चंद्र सेना, कृष्णवल्लभ, काका ,नारायणी धाम अध्यक्ष प्रत्याशीविनोद करेल, महेंद्र ठेकेदार, पूर्व सरपंच,लक्ष्मीनारायण सेन, अथिति उपस्थित रहे। सभी स्थितियों ने श्री श्यामजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया , ओर कार्यकर्म की शुरुवात हुई। गणेश पूजन ,श्याम पूजा साथ विधायक राजेंद्र गुर्जर एवं स्थितियों ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया ।,जिसमें 40 सेन समाज की प्रतिभाओं ओर।75 भामाशाओ को सम्मानित किया। मुख्य अथिति राजेंद्र गुर्जर ने सेन समाज की मंच से प्रशंसा की। सेन समाज को सभी किए जा रे कार्यों की प्रशंसा की ।, श्याम समिति द्वारा दिए ज्ञापन में सेन सज की मांग की गई जिसमें, जिसमें सुलभ कॉम्प्लेक्स, यात्रियों केलिए विश्राम स्थल, सभी नगरपालिकाओं में सवर्ण की मांग, उचित सुविधा जो भी हो ,श्याम समिति से बात चित कर। उचित सभी विकास कार्य जल्द पूरे।किए जाएंगे। सेन समाज के सभी ,उचित मांगे, हो जल्द पूरी करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष, लोकेश सेन काका।इकलेरा, सभी ने सेन सज को एक जुट, शिक्षा , धार्मिक।,व्यापारिक ।राजनीतिक।सामाजिक।दृष्टि से मजबूत करना होगा। सेन समाज की फैली कुर्तियां जैसे मध्य पान, डेज प्रथा,पर अंकुशशादी होने के बाद बच्ची बच्चों वालों के बढ़ते विवाद, फेसबुक मोबाइल से बिगड़ते रिश्तों पर अंकुश, हो, सेन समाज के बालक बालिका।शिक्षित हो। Sdm क्वाटर पर सेन समाज छात्रावास हो । विधायक से, केशकाल बोर्ड का अतिशीघ्र गठन हो। आदि सामाजिक एकता पर जोर दिया। श्याम मेले में आए अथिति समाज के देव दुर्लभ बंधुओ की विभिन्नसेवा, जल ,बिजली ,जलपान, सुरक्षा भोजन स्वागत, जुलूस मंच पर आदि व्यवस्था ,के लिए श्याम जी की फोटो दुपट्टा, साफा , फनकार ,सम्मानित किया। श्याम समिति अध्यक्ष दिनेश।मोरवाल।और समिति पदाधिकारियों,,ने श्याम मेले के अगले वर्ष,2026,भामाशो द्वारा अग्रिम घोषणा केलिए अलग से सम्मानित ,किया,। और अगले वर्ष मेले में अधिक से अधिक।संख्या में आने का न्योता समिति द्वारा दिया। सभी सेन समाज के व्यक्तियों ने कार्यक्रम के अंत में ,भंडारे में परसादी।ग्रहण की

Previous News

Top News