Norat Mal Nama
12-Mar-2025
देवली,“गंगा की तर्ज” पर बोरड़ा में भी होगी बनास की आरती“हमारी गंगा, हमारी बनास” अभियान
देवली ,सनातन संस्कृति और धर्म की परिचायक मां गंगा की तर्ज पर अब देवली क्षेत्र के बोरड़ा स्थित बनास नदी पर महाआरती होगी। इस आरती को लेकर मंगलवार रात तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन में बैठक हुई और निर्णय लिए गए।
गौरतलब है कि क्षेत्र की बनास नदी तट पर यह आरती का आयोजन किया जाएगा। निर्णय के अनुसार 19 मार्च बुधवार शाम पहली आरती की जाएगी। इससे पहले 17 मार्च को यहां भगवान बोरड़ा गणेशजी मंदिर में पहुंचकर कार्यकर्ता एवं आयोजक गणपतिजी को निमंत्रण देंगे। वही पहली आरती भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक संपर्क कर सूचना दी जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां बनास नदी के तट पर हर बुधवार को आरती होगी, जो कि नदी तट के बड़े घाट पर आयोजित होगी।
इस आरती में पांच पंडित होंगे, इनमें एक मुख्य पंडित समेत चार पंडित नदी तट पर आरती करेंगे। इसके लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा और छोटे वाहनों की व्यवस्था भी की जाएगी। इन वाहनों की व्यवस्था कहां से होगी। इसके संबंध में अब निर्णय होगा। उक्त आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। वही लोगों ने साउंड सिस्टम, माइक, वाहन व्यवस्था, दीपक, पूजन सामग्री समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोग दे रहे हैं। इस पहली बनास आरती को देखने के लिए कई लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके मद्देनजर भी तैयारी की जा रही है।