Norat Mal Nama
12-Aug-2023
देवली,3 सितंबर 2023 को जयपुर में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महासंगम को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया
सर्व ब्राह्मण महासभा देवली तहसील संयोजक संदीप कांटिया ने बताया की सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की जयपुर में आयोजित हो ने वाले ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने के लिए देवली से ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओ की सहभागिता हो इस को लेकर सभी से आह्वान किया इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने के लिए भरोसा दिलाया इस के बाद कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर ब्लाक प्रभारी विष्णुदत्त खांडल सह प्रभारी पुरषोत्तम जोशी चेतन वैष्णव युवा अध्यक्ष विवेक शर्मा गोविंदनारायण पुरोहित रमेशचंद शर्मा सत्यनारायण सरसड़ी राजेंद्र प्रसाद शर्मा शिव शंकर पारीक कृष्ण गोपाल शर्मा कैलाश पंचोली शशि हावा बेनीप्रसाद हरियाणा महेश दाधीच शत्रुघ्न दाधीच राजकुमार दाधीच अनिल शर्मा दिनेश खांडल गौरव चतुर्वेदी संजय शर्मा सहित समाजबंधु मोजूद रहे