Norat Mal Nama
12-Sep-2023
देवली चिकित्सालय में पैथोलॉजी चिकित्सक नियुक्त
देवली, राजकीय चिकित्सालय देवली में बन रहे ब्लड बैंक यूनिट में पैथोलॉजी चिकित्सा की नियुक्ति की गई है।
जानकारी के अनुसार यह पैथोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप सिंह खंगारोत है, जो देवली चिकित्सालय में नियुक्त किए गए हैं। ब्लड बैंक में जांच व लैब संबंधी व्यवस्था सुचारू रखने में पैथोलॉजिस्ट की भूमिका अहम रहेगी। खंगारोत पूर्व में हिंडोली ब्लॉक में चिकित्सक रह चुके हैं। इस दौरान डॉ. किशनलाल मीणा, चिकित्साकर्मी जिनेंद्र बिलाला, दिलखुश टाटावत समेत मौजूद थे।