Norat Mal Nama
12-Sep-2023
देवली। पत्रकार व समाजसेवी दिवंगत घनश्याम गौतम की तीसरी पुण्यतिथि पर शहर की ज्योति कॉलोनी स्थित गौतम सेवा सदन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की
इस शिविर में युवाओं समेत सभी उम्र के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को शिविर संयोजन अमित व सुमित गौतम की ओर से प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर शहर के पत्रकारों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
उक्त शिविर शाम 4 तक संचालित होगा। जिसमें देवली की केशव ब्लड बैंक यूनिट की ओर से रक्त संग्रहित किया जा रहा है।