Norat Mal Nama
12-Sep-2023
देवली,सांवरिया सेठ मंडफिया में अटल सेवा केंद्र के पास 14 सितंबर को विशाल महाप्रसादी भंडारे का आयोजन होगा हजारों श्रद्धालु करेंगे प्रसादी ग्रहण
आयोजन कर्ता ने बताया की सांवरिया सेठ की कृपा से 6 वर्षों से लगातार सांवरिया सेठ के दरबार में महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है उसी के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर गुरुवार को अटल सेवा केंद्र मंडफिया के पास सांवरिया सेठ के दरबार में देवली के सांवरिया सेठ के भक्तों द्वारा विशाल महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 8000 से 10000 श्रद्धालु सांवरिया सेठ की महाप्रसादी ग्रहण करते हैं