Norat Mal Nama
12-Sep-2024
देवली,पत्रकार गौतम की स्मृति में हुआ 71 यूनिट रक्तदान
पत्रकार व समाजसेवी स्व. घनश्याम गौतम की पुण्य स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। आयोजक अमित व सुमित गौतम ने बताया कि स्वर्गीय गौतम की चतुर्थ पुण्य तिथि पर गौतम सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर व आस पास के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में महिला रक्तदाताओं ने भी बढ़ चढकर भाग लिया। यह रक्तदान शिविर देवली के केशव बल्ड बैंक के द्वारा संपादित किया गया। अनिल गौतम ने बताया कि शिविर का शुभारंभ दिवंगत पत्रकार के पिता जगदीश प्रसाद माता शांति देवी व पत्नी सुनीता गौतम ने परिजनों सहित तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न रक्तसमूह का 71 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शहर के पत्रकारों ने दो मिनट का मोन रख दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गौतम के भाई सत्यनारायण शर्मा, तुलसीराम शर्मा, अनिरुद्ध गौतम, केदार शर्मा, गिरिराज शर्मा, निखिल गौतम,आशुतोष शर्मा, अक्षय गौतम, यश गौतम, सत्यनारायण सरसडी, गौतम समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा,कैलाश पंचोली, प्रेमचंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा, संजय शर्मा, संजीव शर्मा ,अशोक दुबे, आशीष पंचोली, जितेंद्र हावा, देवली प्रेस क्लब, जन सेवा समिति, मानव सेवा संस्थान सहित गणेश महोत्सव समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।