Norat Mal Nama
13-Nov-2024
ब्रह्मानंद बैरवा अध्यक्ष निर्वाचित हुए
देवली,राजस्थान काउंसिल का डिप्लोमा इंजीनियर्स (अजमेर संभाग) के चुनाव बुधवार को बीसलपुर कॉलोनी देवली में हुए।
यह चुनाव निर्वाचन पर्यवेक्षक इंजीनियर विनोद गढ़वाल एवं निर्वाचन अधिकारी सूरज प्रकाश यादव की मौजूदगी में बीसलपुर विश्रामगृह में हुए. इसमें इंजीनियर ब्रह्मानंद बैरवा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी तरह महासचिव पद पर पूरणमल बै,रवा उपाध्यक्ष धनकंवर, संयुक्त सचिव धीरज मीणा, संगठन सचिव रिंकू मीणा, प्रचार सचिव कालूराम मीणा, कोषाध्यक्ष सीना यादव, संभागीय प्रतिनिधि साहुनद्दीन निर्वाचित हुए। इसी तरह इंजीनियर कमलेश कुमार मीणा, सुमन मीणा, ज्योति यादव जगदीश मीणा खंडीय प्रतिनिधि चुने गए। वहीं श्रीपथ सोलंकी संरक्षक चुने गए। इन सभी का माल्यार्पण कर शपथ दिलाई गई।