Norat Mal Nama
13-Dec-2023
गौसेवक शिक्षा विद समाजसेवी भामाशाह डॉ शिवजी चौधरी ने दिया खेडेश्वर गौशाला में दिया 1लाख 11हजार का आर्थिक सहयोग टोंक जिले के भामाशाह शिक्षा विद समाजसेवी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, भामाशाह डॉ शिवजी चौधरी ने श्री गौशाला घाड़ में एक लाख ग्यारह हजार रू का सहयोग गौमाता के नाम दिया है गौमाता की सेवा के लिए डॉ शिवजी चौधरी हमेशा आगे रहते हैं ऐसे में पहले भी छान में गौमाता की सेवा के लिए डॉ शिवजी चौधरी ने एक गौएम्बुलेंस भेंट की थी ऐसे में डॉ शिवजी चौधरी पुरे टोंक जिले में एक युवा भामाशाह के रूप में उभर चुके हैं इस मौके पर शिव शिक्षा समिति सरोली के प्रबन्धक निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि डॉ शिवजी चौधरी गौसेवा के कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों में गरीब परिवारों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं इस मौके पर श्री खेडेश्वर गौशाला के अध्यक्ष मुरारी गुर्जर घाड़, कोषाध्यक्ष लालचंद जांगिड़, उपाध्यक्ष खाना शर्मा, शिव शिक्षा समिति के स्टाफ रिषीपाल गुर्जर हरिराम मीणा खरोई, शंकर बराला मुकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे