Norat Mal Nama
13-Feb-2025
देवली,नवीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद नासिरदा मंडल अध्यक्ष बने नारायण धाकड़ के उनके निज गांव रतनपुरा जाने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
नवनयुक्त मंडल अध्यक्ष का युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अमरजीत धाकड़ के नेतृत्व में माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
अध्यक्ष नारायण धाकड़ ने बताया की हम सब भाजपा कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीब,किसान,मजदूर व आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान भंवर लाल,लादू लाल,,दुर्गा लाल मुकेश
कुमार, शिवम,कुलदीप,नंदा लाल आदि उपस्थित रहे।