Norat Mal Nama
13-Apr-2024
देवली,नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पटेल नगर विकास समिति की बैठक अध्यक्ष सौरभ जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंदिर की विकास के लिए कई प्रस्ताव लिए गए
देवली पटेल नगरदेवली,नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पटेल नगर विकास समिति की बैठक अध्यक्ष सौरभ जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंदिर की विकास कार्य के लिए कई प्रस्ताव लिये
बेठक में निम्न बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया
विकास समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष नोरत मल नामा, बालकिशन माहेश्वरी
महामंत्री व कोषाध्यक्ष मुरलीधर जी शर्मा
व्यवस्थापक आशीष माहुर ,सुरेश सिंहल को सर्वसम्मति से बनाया गया
बैठक में निम्नलिखित निर्णय पर विचार विमर्श हुआ
1. जन सहयोग से मंदिर के गुम्बद के निर्माण पर निर्णय लिया
२. मंदिर से दोनों खिडकीया पर जाली लगाने पर निर्णय लिया गया
3. मंदिर के हाल और गार्डन के किराये के सम्बन्ध मे यह निर्णय लिया कि हाल + गार्डन + का विकास सहयोग के लिए 1000रु रुपये के विकास रसीद और 100रु के सफाई के लिए लेने का निर्णय किया गया।
4 केवल होल चाहिए तो - 500 रु और 100 रु सफाई के
5 केवल गार्डन के लिए = 300रु+100रु सफाई के
6 बुकिंग आवेदन पत्र के अनुसार वरीयता रखी , प्रथम वरीयता पटेल नगर के निवासियों को रहेगी
एक माह पहले बुकिंग करवा कर रसीद कटवाना होगा कैंसिल होने पर रसीद के पैसे वापिस नही होगे।
7 कबूतर के चुगा के लिए अलग से स्टैंड बनाया जाएगा
8 हाल की चाबी समिति के पदाधिकारी के पास रहेगी
9 पुजारी जी के सामान रखने के लिए एक अलमारी की व्यवस्था की जाएगी
10 हर 2 माह में विकास समिति की बैठक होगी
बैठक में मंदिर विकास समिति के निम्न सदस्य उपस्थित रहे
सत्यनारायण शर्मा पुजारी, ताराचंद सोमानी राजेंद्र मेवाडा प्रेमचंद जैन कमलेश वैष्णव आशीष शर्मा सुनील जैन झाझरी सौरभ सिंह हाडा देवेंद्र सिंह हाडा संजय श्रीमाल दिनेश मीणा महावीर माहेश्वरी धनराज सुवालका, चंद्र प्रकाश कुमावत सहित कई सदस्य व विकास समिति के पदाधिकारी मौजूद थे