Norat Mal Nama
13-Apr-2024
जन सेवा समिति देवली एंव कृष्ण गोपाल आयुर्वेद औषधालय कालेड़ा के सयुंक्त तत्वावधान मे शनिवार को पैंशनर भवन में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया किया गया।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि शिविर में कालेडा औषधालय के वैद्य द्वारा श्वास, खांसी, मौसमी या पुराना नजला, जुकाम, चर्म रोग, अतिसार, संन्धिवात, जीर्ण ज्वर, शिल थूल, मुखपाक, अम्ल पित्त, उदर रोग, पांडु, पुरूष ग्रन्थि विकार, मधुमह, स्त्रियों के रोग, रक्तचाप, आदि के रोगियों की जांच कर निःशुल्क आयुर्वेद दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई। शिविर में समिति के कई सदस्यों ने सेवाएं दी।