Norat Mal Nama
14-Jan-2024
देवली,फोटोग्राफरो के लिए 24x36 की प्रिंट मिलेगी देवली में
मशीन काआज वरिष्ठ फोटोग्राफरो ने विधिवत फीता काटकर किया उद्घाटन
देवली पटेल नगर स्थित प्रकाश स्टूडियो पर अब फोटोग्राफर के लिए 24 x 36 की प्रिंट करवाने की सुविधा उपलब्ध हुई है स्टूडियो के संचालक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि अब बड़े प्रिंट करवाने के लिए देवली के फोटोग्राफरो को बाहर नहीं जाना पड़ेगा प्रिंट मशीन का आज वरिष्ठ फोटोग्राफर विजय कुमार बनोधा, नोरत मल नामा, नवल जोशी, लोकेश सेन, वार्ड पार्षद रामनिवास मीणा ने फीता काट कर शुभारंभ किया
फोटोग्राफर वेद प्रकाश शर्मा ने पहले वरिष्ठ फोटोग्राफरो का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया बाद में सभी फोटोग्राफर को अल्पाहार कराया गया ईश्वर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी सहित देवली के सभी फोटोग्राफर मौजूद रहे ।