Norat Mal Nama
14-Jan-2024
देवली,सकारात्मक सोच के साथ हो व्यापार विधायक हरिश्चंद्र मीना।
देवली क्षेत्रीय विधायक हरिश्चंद्र मीना ने स्थानीय व्यापार महासंघ कार्यालय देवली में व्यापारियों से संवाद में कहा की व्यापार आपकी सकारात्मक सोच के साथ ही बढ़ सकता है आप आपस में सामंजस्य रख कर शहर के व्यापार विस्तार को बढ़ाने हेतु समन्वित प्रयास करें मेरी जहां आवश्यकता होगी पूर्व की तरह मेरा आपको हर तरह से सहयोग प्राप्त होगा। इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने व्यापारियों की ओर से स्थानीय कृषि मंडी अंबेडकर सर्किल को विशेष श्रेणी या गोंण मंडी बनाने की पैरवी करने की मांग की इस परन विधायक महोदय ने तुरंत ही इस हेतु मांग पत्र देकर आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक के साथ पधारे देवली प्रधान श्री गणेश राम जाट ने विधायक व्यापारी संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से करवाने का आग्रह किया । इस मौके पर महासंघ पदाधिकारी के अलावा अनेक व्यापारिक उपस्थित थे