Norat Mal Nama
14-Nov-2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 नवम्बर को देवली में आम जन सभा को करेंगे संबोधित।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 नवम्बर को देवली में भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला के समर्थन में आम जन सभा को करेंगे संबोधित।
आम सभा देवली शहर के अटल उद्यान में की जायेगी।
इसको तैयारी के लिए भाजपा जिला प्रभारी रमेश विधूड़ी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बडोलिया, विधानसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत सृंगी, विस्तारक अमित नायक ,कार्यक्रम संयोजक नरेश बंसल, संजय जैन, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, सवारियां बैरागी,देवेंद्र सिंह, सुरेश अग्रवाल, नवीन ग्वाला, शहर महामंत्री अंकित जैन डाबर , दिनेश जैन ,महावीर प्रसाद जैन, नेमीचंद जैन, राकेश ओसवाल
सहित कई कार्यकर्ता में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कार्य योजना तैयार की।
इस आम सभा में 20000 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य तय किया गया है।