Norat Mal Nama
14-Nov-2023
देवली,श्री बोरडा गणेश जी मंदिर विकास हेतु भामाशाह द्वारा₹25000 की राशि भेंट की गई ।
भामाशाह कोटा (खजूरी वाले) निवासी चेतन कुमार , महेंद्र कुमार जैन अतिवीर स्टोन कोटा ने मंदिर ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर मंदिर के विकास हेतु₹25000 की राशि ट्रस्ट के सदस्यों को भेंट की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज जोशी, सदस्य चंद्रभान गोयल ,अर्पण गोयल ,मोतीलाल मीणा आदि ने भामाशाह का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । उल्लेखनीय है कि उक्त भामाशाह परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष मंदिर विकास हेतु सहयोग किया जाता रहा है