Norat Mal Nama
14-Dec-2024
देवली,मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार की कल्याण कारी योजना अमृत आहार योजना का शुभारंभ आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बालको को दुध पिलाकर किया
मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार की कल्याण कारी योजना अमृत आहार योजना के तहत देवली शहर के आंगनबाडी पाठशाला वार्ड नं. 15 में 3 से 6 वर्ष के बालको को अमृत आहार योजना में बच्चो को दुध पिलाकर शुभारम्म किया गया
जिसमें उपस्थित पूर्व वाइस चेयरमेन जितेन्द्र चौधरी और महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला पर्यवेक्षक इन्दुरानी, आँगन बाड़ी कार्यकती ललिता जैन, सहायिका विजयलक्ष्मी शर्मा, आशा सहयोगिनी नेहा कुमारी सेन उपस्थित रहे ।