Norat Mal Nama
14-Jun-2024
देवली,“प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में सिजींग खोली, पांच हजार का जुर्माना लगाया”
देवली पालिका अधिशासी अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि देवली, 14.06.2024। नगरपालिका देवली द्वारा पूर्व में दिनांक 05.04.2024 को शक के आधार पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन के भण्डारण होने पर चर्च रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम देवली के पास श्री प्रकाश चन्द विशनानी पुत्र श्री सुन्दर दास विशनानी के भवन को सीज किया गया था। उक्त भवन में किशन चन्द विशनानी पुत्र सुन्दर दास विशनानी द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलीथीन का भण्डारण किया हुआ था। उक्त भवन को आज दिलीप मीणा कनिष्ट अभियन्ता प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड बून्दी, पंकज सतावन कनिष्ट अभियन्ता प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड बून्दी, पवन कुमार शर्मा अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका देवली की उपस्थिति में सिजिंग खुलवायी गयी। उक्त मकान में 209 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पाये जाने पर नगरपालिका द्वारा उन्हे जब्त किया गया तथा भवन मालिक पर 5000/- रू. का जुर्माना भी लगाया गया एवं भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथीन के भण्डारण नही करने की हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही के दौरान कुलदीप सिंह शक्तावत कार्य. सफाई निरीक्षक, राकेश रियल स.क., ललित स.क. सहित मौजूद रहे।