Norat Mal Nama
14-Jul-2023
जिंदल मोटर्स का सेमिनार आयोजित
देवली शहर के एक निजी होटल में जिंदल मोटर्स एवं टाटा मोटर्स जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार आयोजित किया गया । जानकारी देते हुए जिंदल मोटर्स, जिंदल कार के डायरेक्टर संजय ,साहिल जिंदल ने बताया कि इस सेमिनार का आयोजन सर्वयर् को जिंदल मोटर्स टाटा मोटर्स की सेवाएं के संदर्भ में किया गया, जिसमें जिंदल मोटर्स ने टाटा मोटर जयपुर के तत्वाधान में यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी ,।आयोजित सेमिनार में कई कंपनियों के सर्वयर् मौजूद रहे ,जिन्हें बताया गया कि टाटा मोटर्स कार सर्विस के साथ-साथ नई कारों का व्यवसाय भी निरंतर प्रगतिशील है आयोजित सेमिनार में टाटा मोटर्स के कस्टमर सपोर्ट मैनेजर जितेंद्र शर्मा एवं अमित कालिया ने शिरकत की जिंदल मोटर्स देवली के डायरेक्टर संजय जिंदल साहिल जिंदल ने जयपुर से पधारे हुए जितेंद्र शर्मा एवं अमित कालिया का स्वागत किया । समिनार मै कई कंपनियों के सर्वेयर अभिलाष, आरसी पारीक, संजय काबरा, दिलीप सिंह राठौड़, विकास जैन ,बी डी गुप्ता, सी पी जैन , आर पी पारीक, सहित कई कंपनियों के सर्वेयर एवं इंश्योरेंस एजेंट मौजूद रहे जिन्हें टाटा मोटर्स पर भी जा रही सुविधाओं सेवाओं की जानकारियां दी गई आयोजित सेमिनार में शहर के भी कई गणमान्य व्यक्ति एवं जिंदल मोटर्स के सर्वेयर व्यवस्था को देखने वाले पवन उपाध्याय, नवदीप एवं धर्म राज जांगिड़ ने भी बताया कि जिंदल मोटर्स पर अच्छी व्यवस्था एवं l सुविधाओं के साथ वर्कशॉप में सुविधाजनक सही टेक्नीशियन व मिस्त्री यो द्वारा वाहनों को , रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है आयोजित सेमिनार में अपने संबोधन में जितेंद्र शर्मा एवं अमित कालिया ने भी टाटा कंपनी की खूबियों एवं कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला एवं तत्पश्चात रात्रि भोजन का आयोजन रखा गया